गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बल्केश्वर में साइक्लोथॉन रैली का हुआ भव्य स्वागत

Spread the love

गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बल्केश्वर में साइक्लोथॉन रैली का हुआ भव्य स्वागत


आगरा ग्रुप के ग्रुप कमांडर सेना मेडल ब्रिगेडियर एनएस चारग के निर्देशन में 1 यूपी गर्ल्स बटालियन के सीनियर विंग की इकाई गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बल्केश्वर में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं एकता का अद्भुत दृश्य और उत्साह उस समय देखने को मिला, जब बिहार, झारखंड एवं महाराष्ट्र डायरेक्टरेट से आई साइक्लोथॉन रैली का स्वागत हुआ। इस रैली का स्वागत विद्यालय की प्रबंधिका डॉक्टर बीना शर्मा, श्रीमती दुर्गेश शर्मा ,श्रुति सिंघल व शिवी मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली का आयोजन रांची से दिल्ली तक साइकिल द्वारा किया जा रहा है। जिसमें कैडेट्स ने लगभग 1300 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प एवं शारीरिक क्षमता का परिचय दिया। यह साइक्लोथॉन रैली “ *बिरसा मुंडा *– शौर्य के कदम, क्रांति की ओर”* थीम पर आधारित है। इसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता, शारीरिक क्षमता पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता तथा महान जनजातीय नायक बिरसा मुंडा के योगदान को जन-जन तक पहुँचाना है।
बिहार एवं झारखंड व महाराष्ट्र डायरेक्टरेट के कर्नल अनिल कुमार एवं लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा, ब्रिगेडियर सचिन गवाली, कर्नल वी.एन. शुक्ला वायु सेना मेडल, के साथ आए हुए 50 साइक्लोथॉन कैडेट्स ने विद्यालय के सभी प्रबंधक समिति को स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या चारु पटेल ने अपने संबोधन में कैडेट्स के साहस, अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीत, समूह नृत्य एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी अतिथियों को भावविभोर कर दिया। “वंदे मातरम्” एवं अन्य राष्ट्रभक्ति गीतों से सम्पूर्ण वातावरण देशप्रेम से ओत-प्रोत हो गया।
विद्यालय परिवार ने कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस साहसिक अभियान को राष्ट्र के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 2 यू० पी०के एडम ऑफिसर एस एस यादव,1 यू० पी०गर्ल्स बटालियन के सूबेदार मेजर रोशन लाल, घड़ी श्याम नगर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के ऑफिसर लेफ्टिनेंट सरिता चौहान सेकंड ऑफिसर आशा चौहान का सफलतापूर्वक सहयोग रहा।