अन्त्योदय, गाँव, किसान गरीब महिलाओं, युवाओं के उत्थान को समर्पित है जिला पंचायत

Spread the love

 

अन्त्योदय, गाँव, किसान गरीब महिलाओं, युवाओं के उत्थान को समर्पित है जिला पंचायत

 

*चिल्ड्रन पार्क और सभा स्थल होंगे महापुरुषों के नाम युवा पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा*

 

*फतेहाबाद नगर और विधानसभा का नाम बदलकर ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सिंदूरपुरम रखने का प्रस्ताव*

 

*हमारा मूलमन्त्र है विकसित गाँव विकसित देश -डॉ मंजू भदोरिया*

 

 

 

 

 

 

आगरा । जिला पंचायत अगरा की बोर्ड बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के आगामी विकास कार्यों एवं सेवा संकल्पों पर चर्चा की गई। बैठक में जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया ने बताया कि वर्ष 2025-26 में जिला पंचायत चिल्ड्रेन पार्कों का निर्माण कार्य विभिन्न स्थलों पर कर रही है। ये स्थल ग्रामीण क्षेत्र में कई जरूरतों को पूरा करेंगे। ये सभा स्थल के रूप में बच्चों के खेलकूद के लिये, तथा गाँवों में होने वाले उत्सवों के लिये स्थान की कमी की पूर्ति करेंगे। साथ ही इसके अन्दर वृक्षारोपण कर हरे-भरे लॉन बनाने का भी प्रस्ताव है। इन स्थलों के नाम महान विभूतियों के नाम से रखे जायेंगे। जिससे युवा पीढ़ी को अपनी विरासत को समझने व उससे प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा। इन महान विभूतियों में महारानी आहिल्याबाई , महर्षि परशुराम , राणा सांगा , छत्रपति महाराज , महाराजा सूरजमल , डा० भीम राव अम्बेडकर , चन्द्रगुप्त मौर्य , सम्राट अशोक मौर्य , पृथ्वीराज चौहान , महाराजा अग्रसेन , निषादराज गुहा , स्वामी विवेकानन्द , महाराज मिहिर भोज , कर्पूरी ठाकुर , झलकारी बाई , लक्खीशाह बंजारा , शहीद क्रीडा स्थल का नाम रखा जायेगा। कुछ स्थानों पर महापुरुषों की मूर्तियाँ लगाने का भी प्रस्ताव है।

जिला पंचायत की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन के उपरांत सर्वसम्मति से चर्चा की गई।

 

*फतेहाबाद नगर और बादशाही बाग का नाम बदलने पर प्रस्ताव*

सामूगढ में सन् 1658 में औरंगजेब ने अपने भाई दाराशिकोह पर जीत के बाद उस सामूगढ का नाम बदलकर फतेहाबाद रख दिया था।सदन प्रस्ताव करता है कि इस गुलामी के प्रतीक फतेहाबाद नगर व फतेहाबाद विधान सभा का नाम बदलकर भारत की जीत के प्रतीक ऑपरेशन सिन्दूर के नाम पर सिन्दूरपुरम् रख दिया जाए।

 

सामूगढ़ में ही औरंगजेब ने गुलामी का प्रतीक बादशाही बाग बनाया था। बादशाही बाग का नाम ब्रहमोस मिसाइल के नाम पर व जगत पिता ब्रहमा जी के आर्शीवाद से यह सदन प्रस्ताव करता है कि बादशाही बाग का नाम बदलकर श्री ब्रहमाबाग कर दिया जाए।

 

*भवन निर्माण में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की अनिवार्यता*- जिला पंचायत द्वारा भवनों के निर्माण (३०० मीटर से ज्यादा) या व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मानचित्र की स्वीकृति के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। तथा इसकी लगातार मॉनीटिरिंग जिला पंचायत द्वारा की जायेगी।

 

– जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायतें, धरती को हरा-भरा बनाने के लिये अभियान चलाकर स्कूलों, निजी भवनों, खेतों सरकारी इमारतों, पार्कों आदि में एक पेड़ माँ के नाम अभियान को जन-आन्दोलन बनाकर सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का विशेष अभियान चलायेगी।

 

-जिला पंचायत सदस्य खारे पानी से मुक्ति के लिये विभिन्न स्थानों पर जिला पंचायत द्वारा आर.ओ. प्लान्ट सिस्टम का अधिष्ठापन कार्य कराया जा रहा है।

– स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के लिये विभिन्न स्थानों पर स्वस्छ भारत मिशन को गति देने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्नान घर, शौचालय पानी की व्यवस्था के सहित निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

– इस समय नई सड़कें बन रही हैं। कई जगह पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। सी०सी० व इण्टरलॉकिंग के कार्य, नाली, नालों का निर्माण कार्य त्वरित गति से कराया जा रहा है।

*ग्रामीण खेल प्रोत्साहन पर जोर*

– ग्रामीण क्षेत्रो में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिये व युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए बडोबरा खुर्द का मिनिस्टेडियम बनकर एक माह के अन्दर पूर्ण हो रहा है। इसका लोकार्पण ग्रामीण क्रिकेट लीग की शुरुआत कर कराने का प्रस्ताव है। साथ ही 2025-26 में एत्मादपुर मिनिस्टेडियम के अन्दर इन्डोर गेम्स के लिये एक एक हॉल, जैतपुर कलां व मेवली कलां में भी मिनिस्टेडियम बनाना प्रस्तावित है।

 

 

 

– जिला पंचायत भूजल स्तर को बढाने के लिये नये जलाशय बना रही है। तथा पुराने जलाशयों को गहरा करने का कार्य कर रही है। पर्यावरण की सुरक्षा हेतु उसके आस-पास के क्षेत्र का सौन्दर्गीकरण कर पेड़-पौधों से अच्छादित किया जायेगा। बैठने के लिये सीमेन्ट की बैचों की व्यवस्था की जायेगी।

 

– पट्टी शेखूपुर में ग्रामीण क्षेत्र की सुविधा के लिये महर्षि परशुराम विश्राम स्थल का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है।

 

*ताज महोत्सव की तर्ज पर होगा बटेश्वर मेला*

जिला पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि इस वर्ष ताज महोत्सव की तर्ज पर प्रसिद्ध बटेश्वर मेले का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि इस मेले को भव्य-दिव्य व आलौकिक बनाने के लिए अपने सुझाव व अपनी सम्मानित भागेदारी दें।

 

– सोलर लाइटें लगाने की योजना को अन्तिम रुप दिया जा रहा है। कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा गाँवों के मुख्य स्थानों पर लाइटें लगाकर अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाली योजना को मूर्त रुप दिया जा सके।

– महिला सशक्तीकरण को बढावा देने के लिये स्वयं सहायता समूह आर्थिक रूप से कमजोर व एस.सी. एस.टी. महिलाओं को जिला पंचायत उचित स्थानों पर दुकानें बनाकर उनके सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

 

बैठक के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया के साथ सभी सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्या वार्ड नं. 35 गुलाब देवी के गोलौकवासी होने से शोक व्यक्त किया ।

 

बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उमेश चंद्र, अभियंता देवेंद्र कुमार सहित जिला पंचायत और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और सदस्य मौजूद रहे।

 

फोटो कैप्शन : जिला पंचायत की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करतीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया, एवं सामने बैठे हुए जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत के अधिकारी।