प्रिल्यूड में मनाया गया एकता, प्रेम और सेवा का त्योहार : गुरु नानक प्रकाश पर्व

Spread the love

प्रिल्यूड में मनाया गया एकता, प्रेम और सेवा का त्योहार : गुरु नानक प्रकाश पर्व

आगरा।प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल हमेशा अपनी संस्कृति और धर्म का सम्मान करते हुए महान आत्माओं के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा देने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसी श्रृंखला में आज *दिनांक 4 अक्टूबर, 2025 को गुरु नानक जी के प्रकाश उत्सव पर* विद्यालय में मनभावन, श्रद्धा से पूरित प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

 

एंड्रोमेडा सदन के विद्यर्थियों ने प्रभात फेरी का प्रदर्शन करते हुए *एक लघु नाटिका का मंचन किया, जिसमें नानक देव जी की मूल शिक्षा ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’, जो सिख धर्म के तीन स्तंभ हैं के बारे में बताया गया।* साथ ही श्रद्धा और प्रेम से सत श्री अकाल उदघोष करते हुए गुरु नानक जी के आनंद कीरत प्रस्तुत किए गए जो सभी के हृदय को छूकर भाव विभोर कर गए।

 

*विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव* ने गुरुनानक जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धा और प्रेम प्रकट किया।

 

*डॉ. गुप्ता ने* सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गुरु नानक जी के सदमार्ग पर चलने का आह्वान किया और उनके बताए हुए जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विशेष रूप से समय का महत्व समझने की सीख दी।

 

इस शुभ अवसर पर विद्यालय ने 4 अक्टूबर 2025 को शिमला, चंडीगढ शैक्षणिक भ्रमण पर गए कक्षा 6 से लेकर 12 तक के 105 विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों जैसे – सर्वाधिक अनुशासित छात्र, सर्वाधिक आज्ञाकारी छात्र, सर्वाधिक उत्साही छात्र व सर्वाधिक आज्ञाकारी कक्षा आदि में सम्मानित किया।

 

प्रार्थना सभा का सफलतापूर्वक संचालन *कक्षा 11 के छात्र हर्ष भारद्वाज* ने किया तथा *छात्रा अर्शिया मखीजा* ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रार्थना सभा के सफलतापूर्वक आयोजन में सभी शिक्षकों एवं छात्रों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।