शान्ति एवं भाई चारा का संदेश लेकर पहुंची पवित्र जोत आगरा

Spread the love

शान्ति एवं भाई चारा का संदेश लेकर पहुंची पवित्र जोत आगरा

आगरा।मलेशिया के सरदार बलदेव सिंह उप्पल जी के नेतृत्व में ननकाना साहिब पाकिस्तान

से चलकर पवित्र ज्योति और करतारपुर साहिब से पवित्र जल लेकर पहुँचे आगरा।

 

मलेशिया के रहने वाले बलदेव सिंह उप्पल के नेतृत्व पांच सदस्यों दलजीत, मनदीप सिंह, मो जशनी निवासी मलेशिया के साथ में पवित्र ज्योति ओर जल आगरा पहुँचे।

 

सड़क मार्ग से अमृतसर से दिल्ली, आगरा से पटना साहिब , मणिपुर होते हुए वर्मा, म्यांमार, थाईलैंड होते भाई चारे के संदेश देते हुए पहुंचेगी यात्रा क्वॉलमपुर मलेशिया 5 नवंबर को। जहां श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर होगा इसका भव्य स्वागत।

हिन्दुस्तान की सीमा पर पहुंचने पर बाघा बार्डर पर किया भारतीय आर्मी ने भव्य स्वागत और दी सलामी।

यात्रा 16 अक्टूबर को अमृतसर से प्रारंभ हुई होकर 5 नवम्बर को होगा समापन मलेशिया में । 27 अक्टूबर को मणिपुर से पहुंचेगी म्यांमार बॉर्डर।

 

करीब 6000 किमी की दूरी की बताई जा रही हैं यात्रा।।

 

प्रेस वार्ता में बलदेव पिप्पल ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य भाई चारे शांति का संदेश देने के लिए है। क्योंकि श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन काल में भाई चारा का दिया था संदेश ओर की थी चार उदासियां। उन्हीं के जीवन से प्रेरणा लेकर वर्तमान माहौल में जब पूरे संसार में युद्ध का माहौल है यह यात्रा निकली। प्रेस वार्ता में उनके अतिरिक्त आगरा से प्रमुख समाजसेवी बंटी ग्रोवर,बंदना प्रसाद, आरिफ हाशमी, शहीद नगर गुरुद्वारे से महासचिव मलकीत सिंह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *