जन औषधि सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली के साथ शुभारंभ किया गया। रैली संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई।

Spread the love

भारतीय जन औषधि सप्ताह का शुभारंभ

आगरा। जन औषधि सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली के साथ शुभारंभ किया गया। रैली संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई।

रैली को मुख्य अतिथि श्री मुरारी लाल गोयल (क्षेत्रीय पार्षद), महाविद्यालय सचिव मनमोहन चावला, निदेशक रविकांत चावला एवं प्राचार्या डॉ० मोहिनी तिवारी द्वारा सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली महाविद्यालय से लेकर बल्केश्वर क्षेत्र में निकाली गई।

 

जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगों को जन औषधि में उपलब्ध सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के बारे में जागरूक करना था। रैली ने जन औषधि केंद्रों के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया।

 

मुख्य अतिथि श्री मुरारी लाल गोयल ने कहा, “जन औषधि सप्ताह का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें सस्ती दवाएं प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि यह अभियान लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।”

 

इस अवसर पर रविकांत चावला ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान जन औषधि बल्केश्वर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे।

 

रैली में मानवेंद्र सिंह चौहान (वरिष्ठ विपणन अधिकारी जन औषधि परियोजना उत्तर प्रदेश), जसवीर यादव, सौरभ शाक्य, डॉ० निशा कपूर, निरोज यादव, साधना गुप्ता, अंजू पचौरी, डॉ० गुरु प्रसाद, अमित कुलश्रेष्ठ, अर्चना गुप्ता तथा अन्य प्रवक्तागण उपस्थित रहे।