आगरा। व्यक्ति को प्रलोभन देकर बातचीत के बहाने बुलाकर व्यक्ति की गाड़ी में रखे रू0 5,00,000/- चोरी करने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार……18.10.2024 को वादी द्वारा थाना हरीपर्वत पर सूचना दी गई कि वादी बोदला के रहने वाले है और कुछ दिन पूर्व वादी की मुलाकात सुनील नामक व्यक्ति से हुई थी जिसने वादी को भविष्य में प्लाट पर घर बनवाने के लिये ठेकेदारी लेने का वादा किया और वादी को मिलने के लिए आईएसबीटी चौराहा के पास एक होटल के सामने आया जहां सुनील एक महिला के साथ आया ओर उसने महिला को अपनी मां बताया वादी ने अपनी गाड़ी में बैठकर उस व्यक्ति से बातचीत की और गाड़ी में वादी के रू0 5,00,000/- रखे थे, जो वादी ने अपने निजी काम के लिए बैंक से निकलवाये थे जब वादी अपने घर अपनी के साथ पहुँचा तो बैग में पैसे मौजुद नही थे उक्त व्यक्ति द्वारा वादी के रुपये चोरी कर लिये गये।
आज थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा गश्त/चैंकिग की जा रही थी इस दौरान मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त शंकर सोलंकी को आई.एस.बी.टी. बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से रू0 4,50,000/- (चोरी के) व (02 थैले बरामद हुये। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में 317 (2) बढौत्तरी की गई। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त शकंर सोलंकी से बरामद रुपयों के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 16.10.2024 को वह अपनी मां के साथ आई.एस.बी.टी. पर चोरी करने के लिये आये थे। उन्हे आई.एस.बी.टी. पर कृष्णा होटल के सामने एक गाडी के अन्दर एक थैला रखा दिखाई दिया था। जिसको देखकर उसे विश्वास हो गया था कि इसमें मोटी धनराशि है, तो उसने अपनी माँ को गाडी में पड़े थैले के बारे बताया तथा आपस में बातचीत कि थैले को चोरी को करने के बाद उन्हें छोटी-मोटी चोरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा उनके कष्ट दूर हो जायेंगे।
वे उस गाडी वाले व्यक्ति के पास गये तथा उसे अपना नाम सुनील बताते हुए कहा कि वह घर बनवाने की ठेकेदारी लेता है तथा आपको अपना घर बनवाने की जरूरत हो तो उसे बता देना तो उस व्यक्ति ने उसे व उसकी माँ को गाडी के अन्दर बैठा लिया तथा बातचीत के दौरान ही उस व्यक्ति की नजरों से बचकर अभियुक्त शंकर की माँ ने थैला चोरी कर लिया था तथा वादी को बातों में लगाकर वहाँ से बस स्टैण्ड के अन्दर भीड में घुस गये थे। पुलिस द्वारा पकडे जाने के डर से थैले में पचास हजार रुपये निकाल लिये थे जो अभियुक्त की मां दल्लो के पास है जो कि फरार है। अभियुक्त के कब्जे से रु0 4,50,000/- बरामद कर लिये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-शंकर सोलंकी पुत्र प्रेमचंद सोलंकी निवासी विष्णु कालोनी थाना शाहगंज, आगरा।
पुलिस टीम का विवरणः-प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार थाना हरीपर्वत, योगेश कुमार, उ0नि0 अभिषेक, उ0नि0 हरेन्द्र।