सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

Spread the love

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

आगरा।संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर पूनम तिवारी (समन्वयक- रासेयो ,डॉoभीमराव अंबेडकर विवि आगरा ) द्वारा विवेकानंद के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया l

कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने सर्वप्रथम बसंत के उपलक्ष्य में सोनी त्रिपाठी (नगर निगम ब्रांड एंबेसडर) के साथ यमुना किनारे पौधारोपण किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव ने सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने गायन और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुतियां दी।

मुख्य अतिथि डॉoपूनम तिवारी ने कहा कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयंसेविकाओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करेगा और देश-प्रेम, सेवा-भाव की भावना जागृत करेगा l उन्होंने स्वयंसेविकाओं के द्वारा शिविर में किए गए कार्यक्रमों की सराहना की,

शिविर में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता ,नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए,

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी साधना गुप्ता द्वारा किया गया l निर्णायक मंडल में डॉoयोजना मिश्रा, डॉo निशा कपूर रही । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव द्वारा दिया गया । शिविर में विशेष सहयोग प्रवक्ता अंजू पचौरी, अमित कुलश्रेष्ठ का रहा ।