विद्या स्वरूप फाउंडेशन का गणतंत्र दिवस मेला बना देशभक्ति और संस्कृति का संगम

Spread the love

बच्चों की प्रतिभा और स्वदेशी उत्पादों से सजा गणतंत्र दिवस मेला

विद्या स्वरूप फाउंडेशन का गणतंत्र दिवस मेला बना देशभक्ति और संस्कृति का संगम

आगरा। विद्या स्वरूप फाउंडेशन की ओर से गणतंत्र दिवस मेले का आयोजन कमला नगर स्थित श्री शिवशंकर सेवा सदन में किया गया। मेले की शुरुआत सुबह लायंस क्लब के द्वितीय डिस्ट्रिक गवर्नर अजय भार्गव, इंडिया राइजिंग के अध्यक्ष आरपी सक्सेना, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, कंचन बंसल और पूजा बंसल ने ध्वजारोहण कर की।

 

अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अभय प्रथम, गर्व द्वितीय और दिविजा तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में रिदिमा प्रथम, वंश द्वितीय और नाइशा तृतीय स्थान पर रहे। ड्राइंग प्रतियोगिता में नाइशा अरोरा प्रथम, धवनि गर्ग द्वितीय और गरिमा तृतीय स्थान पर रहे। कविता प्रतियोगिता में आराध्या प्रथम, सक्षम द्वितीय और रणविजय तृतीय स्थान पर रहे। मेन्टल मैथ में अविका प्रथम, श्रयांस तिवारी द्वितीय और देवांश गर्ग तृतीय स्थान पर रहे। स्टोरी टेलिंग में ध्वज सिंघल प्रथम, काव्या बंसल द्वितीय और अज़लफा खान तृतीय स्थान पर रहे।

 

सचिव मोनिका अग्रवाल ने बताया कि मेले में हस्तशिल्प, स्वदेशी उत्पादों और व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। जिसमे अनुभव निधि आश्रम, इस्कॉन, लव यू जिंदगी, केस्पर होम्स, इंडिया राइजिंग, भारत विकास परिषद् आदि ने स्टॉल्स को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया। मंच पर विद्या स्वरूप फाउंडेशन के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत, नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। कपिल शर्मा ने बच्चो को प्रेरित किया। बच्चों के लिए झूले व खेलकूद की विशेष व्यवस्था रही।