मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति ने अपनी ही पत्नी की सुपारी देकर हत्या करवा दी. कत्ल की इस वारदात में युवक के दोस्त ने भी उसका साथ दिया. जानकारी के मुताबिक पत्नी की हत्या करवाने के लिए पति ने ढाई लाख रुपए में सौदा तय किया था और अपनी आंखों के सामने पत्नी का कत्ल दोस्त के हाथों करवा दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वो ज्यादा पैसे करती थी और यही बात उसके पति को नागवार गुजरती थी. हैरान कर देने वाली यह घटना ग्वालियर में 13 अगस्त को हुई थी जिसका खुलासा पुलिस ने 11 दिनों बाद अब किया है.