
श्री खाटू श्याम मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव की अद्भुत छटा, भक्ति और उल्लास का संगम
आगरा। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन भव्यता और श्रद्धा के साथ किया गया। पूरा मंदिर परिसर रंग-बिरंगे विदेशी फूलों, टॉफी-चॉकलेट और खिलौनों से सजाया गया था। इत्र की सुगंध से महकते वातावरण में भक्तों ने देर रात तक भक्ति और उत्सव का आनंद लिया।
स्वर्ण मुकुट और कुंडल धारण कर श्याम बाबा ने मोरपंखी एवं इलायची के फूल बंगले के मध्य दिव्य दर्शन दिए। सुबह से ही दर्शन हेतु भक्तों की लंबी कतार लगी रही। श्रीकृष्ण जन्म की अद्भुत झांकी और भजन संध्या ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रृंगार, पोशाक, प्रसाद और लाइटिंग सेवा की गई। इसके अलावा टॉफी-चॉकलेट सेवा श्री श्याम सेवक परिवार समिति, झांकी सेवा अनिल कुमार मित्तल एवं अरुण मित्तल, खिलौने की सेवा कृष्ण देव, माखन-मिश्री सेवा विजय गुप्ता और इत्र की सेवा हरिश्चंद्र अग्रवाल की ओर से की गई। आयोजन की व्यवस्थाएं विपिन बंसल, संजय अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, विकास गोयल आदि ने संभालीं।
कोषाध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि रविवार को नंदोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें पूरे दिन भक्तों को टॉफी, चॉकलेट, खिलौने एवं विविध प्रसाद वितरित किए जाएंगे। साथ ही मंदिर परिसर को फूल और गुब्बारों से सजाया जाएगा।
फ़ोटो कैप्शन जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की भव्य छटा।


