अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन कुलसचिव महोदय को सौंपा

Spread the love

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में एक विभाग के प्रोफेसर द्वारा अपनी ही शोध छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण एवं मानसिक उत्पीड़न किए जाने का अत्यंत गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना ने विश्वविद्यालय की शुचिता, मर्यादा और अकादमिक गरिमा को गहरा आघात पहुँचाया है।

 

इस अमानवीय प्रकरण के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन कुलसचिव महोदय को सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से परिषद ने माँग की है कि आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए तथा एक निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

विद्यार्थी परिषद ने यह भी मांग रखी कि पीड़ित शोध छात्रा को सुरक्षा, मनोवैज्ञानिक सहायता एवं न्यायिक सहयोग उपलब्ध कराया जाए, साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जाए।

 

 

प्रांत सह मंत्री पुनीत कुमार ने कहा —

“यह घटना केवल एक छात्रा के साथ अन्याय नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा जगत की आत्मा पर चोट है। जब तक दोषी को कठोर सज़ा नहीं मिलती, विद्यार्थी परिषद चैन से नहीं बैठेगी।”

 

विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष नितिन दुबे ने कहा —

“विश्वविद्यालय शिक्षक का दायित्व ज्ञान देना है, शोषण करना नहीं। ऐसे व्यक्तियों को तत्काल विश्वविद्यालय से बाहर किया जाना चाहिए ताकि परिसर की पवित्रता बनी रहे।”

इकाई उपाध्यक्ष दीक्षा चौधरी ने कहा —

“यह लड़ाई केवल एक छात्रा के सम्मान की नहीं, बल्कि हर उस बेटी की गरिमा की है जो विश्वास के साथ शिक्षा ग्रहण करने यहाँ आती है।”

 

परिषद ने स्पष्ट किया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस गंभीर मामले में शीघ्र और पारदर्शी कार्रवाई नहीं की, तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।

 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय इकाई के प्रमुख कार्यकर्ता, एवं अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं जिन्होंने एक स्वर में न्याय और सुरक्षा की माँग उठाई।

इस दौरान विभाग संगठन मंत्री रजत जोशी,कर्मवीर बघेल,दीपक कश्यप,सुमित शर्मा, सुब्रत हरदेनिया आकाश शर्मा, शिवांग खंडेलवाल,गोविंद वार्ष्णेय,रौनित,लक्की, पीयूष त्रिपाठी,शौर्य, प्रियांशु,अतुल बघेल, सानिया,पूजा,नीरज, प्रशांत चौधरी,दीपक शर्मा,आर्यन,यश,आदित्य,लखन,भोला,शिवम कोहली,दीपक शर्मा,ध्रुव,विपिन,आकाश,सुजाता माथुर, सुरभि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l