इस बार कमला नगर के शिवम पार्क में सजेगा अलौकिक जनक महल

Spread the love

इस बार कमला नगर के शिवम पार्क में सजेगा अलौकिक जनक महल

कमला नगर में बहेगी विकास की गंगा.. हर ब्लॉक, हर गली, हर कोने में होगा विकास कार्य: मुरारी प्रसाद अग्रवाल

पार्षद प्रदीप अग्रवाल को महामंत्री तथा पार्षद पंकज अग्रवाल के साथ नितिन कोहली को बनाया संयोजक

जनकपुरी महोत्सव के लिए 300 सक्रिय कार्यकर्ताओं की जरूरत, अभी और बनाएंगे पदाधिकारी: राज्यसभा सांसद नवीन जैन

आगरा। कमला नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाले विशाल और भव्य जनकपुरी महोत्सव के लिए महोत्सव समिति को विस्तार देते हुए पार्षद प्रदीप अग्रवाल को महामंत्री और पार्षद पंकज अग्रवाल के साथ नितिन कोहली को संयोजक बनाया गया।

गुरुवार शाम सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट में इन पदों की घोषणा करते हुए जनकपुरी महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने नये पदाधिकारियों का माला पहनकर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि अभी जनकपुरी महोत्सव के लिए 300 सक्रिय कार्यकर्ताओं की जरूरत है। अभी और पदाधिकारी बनाए जाएंगे। जो लोग समय दे सकते हैं, वे स्वेच्छा से अपना नाम लिखवा सकते हैं।

इस बैठक में नये चुने गए महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने स्टैंडिंग कमेटी द्वारा कई दिनों के मंथन के बाद जनक महल के लिए चुने गए बी ब्लॉक स्थित शिवम पार्क की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिवम पार्क में अलौकिक जनक महल सजाया जाएगा। मिथिला वासियों में उत्साह की लहर छा गई। सबने जय जय सियाराम के नारे लगाए।

इस अवसर पर जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स) ने कहा कि कमला नगर में इस बार विकास की गंगा बहेगी। जनकपुरी महोत्सव के लिए कमला नगर की हर गली, हर सड़क, हर क्षेत्र सहित कोने कोने में लाइट, सीवर, सफाई और निर्माण से संबंधित हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस दौरान राजा जनक राजेश अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, विशिष्ट संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह, श्री भगवान रैपुरिया, समन्वयक सत्य प्रकाश गुप्ता और सलाहकार विजय अग्रवाल हुंडी वाले भी मंच पर मौजूद रहे।

पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, पार्षद हरिओम गोयल बाबा, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, राकेश अग्रवाल (आकांक्षा), रामगोपाल गोयल दाउजी, रंगेश त्यागी, मोहित अग्रवाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, आशीष मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, हरीश शर्मा गुड्डू, पवन अग्रवाल, अरुण कुमार जैन, केके अग्रवाल, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, प्रवीण अग्रवाल, संजय चौहान, नवल तिवारी, जितेंद्र तिवारी बबलू के साथ महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, मीनू त्यागी, श्वेता बंसल, रुचि अग्रवाल, चारू गर्ग भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।