थाना जीआरपी आगरा कैण्ट पर 03 शातिर चोर गिरफ्तार , 15 मोबाइल फोन बरामद एवं 02 मुकद्दमा का सफल अनावरण

Spread the love

थाना जीआरपी आगरा कैण्ट पर 03 शातिर चोर गिरफ्तार , 15 मोबाइल फोन बरामद एवं 02 मुकद्दमा का सफल अनावरण

उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार,श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एंव चोरो की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम द्वारा दिनांक 04.01.2026 को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से 03 शातिर चोर को चोरी किये गये 15 अदद मोबाइल फोन जिसमें दो मोबाईल थाना हाजा के मुकदमों से सम्बन्धित है । व 13 अदद मोबाईल अन्यत्र से चोरी किये हुऐ है । सहित गिरफ्तार किया गया है ।

 

अभियुक्तगण का नाम व पता

1-गोविंद पुत्र राजेन्द्र निवासी माता वाली गली अण्डर पास के बगल में लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष

2. कुलदीप पुत्र देवराम निवासी प्रताप नगर पेट्रोल पंप की पीछे लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष

3. विजय सिंह पुत्र कल्याण सिह निवासी इस्लामपुरा गंदी पोखर के पास थाना सिटी कोतवाली कस्बा मुरैना म0प्र0 उम्र करीब 40 वर्ष

 

अनावरित अभियोग

1.मु0अ0सं0 286/25धारा 305(बी) बीएनएस थाना जीआरपी कैण्ट आगरा

2.मु0अ0सं0 205/25 धारा 305(बी) बीएनएस थाना जीआरपी कैण्ट आगरा

पंजीकृत मुकदमा (12 अदद मोबाईल चोरी के बरामदगी के आधार पर )

मु0अ0सं0 004/26 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5)/112 बीएनएस थाना जीआरपी आगरा कैंट

बरामदगी का विवरण

12 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन 180000/- रुपये,

03 अदद मोबाईल कीपैड -6000/- कुल बरामदगी – 186000/-रूपये

 

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान

दिनांक 04.01.2026 रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त कुलदीप , विजय , गोविन्द उपरोक्त

 

1.मु0अ0सं0 286/25धारा 305(बी) बीएनएस थाना जीआरपी कैण्ट आगरा

2.मु0अ0सं0 205/25 धारा 305(बी) बीएनएस थाना जीआरपी कैण्ट आगरा

3.मु0अ0सं0 004/26 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5)/112 बीएनएस थाना जीआरपी आगरा कैंट .

 

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम *

1. प्रभारी निरीक्षक श्री विकास सक्सेना थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

2. उ0नि0 श्री त्रिमोहन सिंह थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

3. उ0नि0 श्री वरुण कुमार तेवतिया थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

4. उ0नि0 श्री राजीव कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट to

5. हे0का0 1202 लोकेश कुमार कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट

7. का0 1632 मनेन्द्र सिंह थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

8. का0 2368 लवकुश थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

9. का0 392 आकाश थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

10. का0 2643 रविकान्त शर्मा थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

11. हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह व का0 संदीप नगाईच ,का0 देशबन्धु आरपीएफ आगरा कैण्ट