डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में नप्सा द्वारा आयोजित समारोह में किया गया 10वीं और 12वीं के टापर्स का सम्मान

Spread the love

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में नप्सा द्वारा आयोजित समारोह में किया गया 10वीं और 12वीं के टापर्स का सम्मान

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के अतुल्य भारत सांस्कृतिक सभागार में नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (नप्सा) की ओर से सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जनपद आगरा के बत्तीस स्कूलों के कक्षा दसवीं और बारहवीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024- 25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक सौ चालीस मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, नप्सा के प्रेसिडेंट संजय तोमर, सेक्रेटरी राजपाल सोलंकी, ट्रेजरर मोहित बंसल, वाइस प्रेसिडेंट एस एस यादव, डिप्टी सेक्रेटरी राजू डेनियल, कोऑर्डिनेटर सुमन लता यादव, होली पब्लिक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की को-चेयरपर्सन राधा तोमर, होली पब्लिक स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर श्रेयांग तोमर, सिटी कान्वेंट स्कूल की निदेशक रेखा गुप्ता और प्रधानाचार्या राखी जैन ने श्री गणेश जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया।

विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने नप्सा से आए हुए सभी पदाधिकारियों और गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विद्यार्थियों ने संगीत , नाटक और बैंड प्रस्तुति के माध्यम से भारतीय संस्कृति की एकता और अखंडता को दर्शाते हुए देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया। तत्पश्चात नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने जनपद आगरा के कक्षा दसवीं और बारहवीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास ने यह सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। आप सब हमारी आने वाली पीढ़ियों के आदर्श हैं। जब मैं आप सबकी आँखों में आत्मविश्वास की चमक और भविष्य के सपनों की उड़ान देखता हूँ तो यह विश्वास और दृढ़ होता है कि भारत का भविष्य आपके हाथों में सुरक्षित है।हमारा देश एक ऐसा राष्ट्र है जिसने वैज्ञानिक, साहित्यिक, सैन्य और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अद्भुत प्रतिभाएं दी हैं और मुझे विश्वास है कि इस मंच पर बैठे कई चेहरे ऐसे हैं जो कल के वैज्ञानिक, डॉक्टर, नेता, रक्षा अधिकारी, इंजीनियर, कलाकार और शिक्षक बनकर भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। यह सफलता केवल अंक पत्रों तक सीमित नहीं है। यह उस अनुशासन, समर्पण और आत्मविकास का प्रतीक है, जो आपने वर्षों तक साधना की तरह निभाया है। यह आपके द्वारा ठुकराए गए आराम, छोड़ी गई छुट्टियाँ और बिताई गई अनगिनत राते हैं जिनका प्रतिफल आज आपके हाथ में है — एक सम्मान, एक पहचान।

नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि निरंतर परिश्रम, समर्पण और उचित मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हम सभी विद्यालयों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य किया है।

प्रधानाचार्या राखी जैन ने नप्सा के आए हुए सभी पदाधिकारियों, विद्यालय के अध्यक्ष, अभिभावको और उपस्थित सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की सतत मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का सुंदर समन्वय है।

इस अवसर पर शिक्षा जगत के विशिष्ट अतिथि, शिक्षकगण, अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंच का संचालन निवेदिता अग्रवाल ने किया।