ताज महोत्सव के अंतर्गत मोटर स्पोर्ट क्लब आफ आगरा उप्र पर्यटन विभाग के सहयोग से कर रहा है आठवीं बार रैली का आयोजन

Spread the love

चंबल के बीहड़ों में बाइक और कार की रफ्तार का रोमांच, टीएसडी के मानकों काे पूरा करने की रही होड़

− ताज महोत्सव के अंतर्गत मोटर स्पोर्ट क्लब आफ आगरा उप्र पर्यटन विभाग के सहयोग से कर रहा है आठवीं बार रैली का आयोजन

− दो दिवसीय आयोजन का प्रथम चरण पूर्ण, बाह− फतेहाबाद और चंबल के दुर्गम रास्तों पर फर्राटा भरा वाहनों ने

− कीचड़ भरे रास्ते और पुलों को पार कर गंतव्य तक पहुंचे वाहन चालक, ग्रामीण बोले, हर वर्ष रोमांच भरता है मुकाबला

− द आगरा ताज कार एंड बाइक रैली का रविवार शाम होगा समापन, रविवार सुबह मलपुरा से रवाना होंगे सभी वाहन, नियम रहेंगे यथावत

आगरा। बाह− फतेहाबाद और चंबल के बीहड़ों में रफ्तार का सफर देख लोग जहां थे, बस वहीं ठहर गए। एक के बाद मुश्किल राह की अड़चने पार करते दर्जनों मोटर साइकिल और कार के चालक, उड़ती धूल और तय समय में तय दूरी को तय मानक से पूरा करने का जुनून।

 

ताज महोत्सव के अंतर्गत द आगरा ताज कार एंड बाइक रैली को होटल क्लार्क्स शिराज से मुख्य अतिथि ब्रिग्रेडियर नवीन कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित शर्मा, संरक्षक हरविजय वाहिया, चैयरमेन राम मोहन कपूर, डॉ रंजना बंसल, अनिल शर्मा, रीनेश मित्तल ने झंडी दिखाकर फतेहाबाद− बाह क्षेत्र के लिए रवाना किया। अल सुबह अपने पूरे गियर्स पहनकर पहुंचे वाहन चालकों को देख उपस्थित जनसमुदाय में रोमांच स्वतः ही दौड़ने लगा। 75 बाइक और 50 कार में सवार 125 चालकों और नेविगेटर्स को रैली संयोजक सुदेव बरार ने रोड बुक प्रदान की और चालकों के सहयोगी नेविगेटर्स को नियम पुनः बताए। जैसे ही घड़ी ने सुबह के 7:30 बजाए रैली की पहली टुकड़ी को रवाना किया गया। उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, दक्षिण भारत, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आए प्रतिभागियों का साथ आगरा के राइडर्स ने भी दिया।

 

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नवीन कुमार ने बताया कि द आगरा ताज कार एंड बाइक रैली देश की सुप्रसिद्ध वाहन रैली है। ताज महोत्सव के अंतर्गत होने वाला रफ्तार का ये रोमांच सैलानियों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है और बृज क्षेत्र के भ्रमण को भी बढ़ाता है।

 

मोटर स्पोर्ट क्लब के चैयरमेन राम मोहन कपूर ने बताया कि ताज महोत्सव के अंतर्गत मोटर स्पोर्ट क्लब आफ आगरा, ताज रॉयल राइडर क्लब, प्रो बाइकिंग क्लब द्वारा उप्र पर्यटन विभाग के सहयोग से दो दिवसीय कार एंड बाइक रैली आयोजित की गयी है। शनिवार को पहले दिन की रैली का समापन फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी पॉइंट पर हुआ। रविवार को सुबह 6 बजे मलपुरा ड्रोपिंग स्टेशन से रैली को फतेहपुर सीकरी,जोधपुर झाल, यमुना पार, गजौली घाट, पीपा पुल के लिए रवाना किया जाएगा। सभी चालक दोपहर तक वापस आएंगे और होटल क्लार्सशिराज में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे। रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी तीन वर्गों महिला, पुरुष और युगल के प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के विजेताओं को 250000 रुपये तक की धनराशि प्रदान की जाएगी। साथ ही सांस्कृति कार्यक्रम भी होंगे। विशेष वर्ग में सेना और दिव्यांग प्रतियोगियों की दो− दो टीम शामिल हैं।

 

संरक्षक हरविजय वाहिया ने बताया कि किसी भी वाहन चालक के लिए सबसे पहला टास्क होता है तय दूरी को तय समय और गति के साथ पूरा करना। इस तरह की रैली अनुशासन के साथ सहयोगात्मक व्यवहार भी सिखाती हैं। रैली में आपसी तालमेल की अच्छी जुगलबंदी देखने को मिलती है। राइडर्स अपने साथी राइडर्स की मदद भी करते हैं। किसी को भी पीछे छोड़ने की होड़ रैली में नहीं होती, बस स्वयं को अनुशासन में प्रतिबद्ध करना सिखाती है।

 

रैली में वाहनों के साथ प्रवीन सिकरवार,बिलाल अहमद, अभिनंदन शर्मा, विवेक, सुखवीर आदि भी चले। साथ ही वाहनों के साथ− साथ एंबुलेंस और पुलिस वाहन भी चले।

 

 

मुश्किल सफर पर डिगा न हौंसला

 

कार− बाइक रैली में प्रथम दिन 200 किमी की दूरी तय की गयी। मुश्किल रास्ते, कीचड़, उंची नीची सड़क, घुमावदार गलियों के बावजूद भी प्रतिभागियों का हौंसला कमजोर नहीं हुआ। लखनउ से आयीं महिला राइडर खुशबू और नव्या ने बताया कि रास्ता मुश्किल जरूर था लेकिन उत्साह उतना ही जबरदस्त था। कीचड़, धूल, भूल भुलैया जैसी गलियों ने धैर्य के साथ

आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *