अनूठी पहल, गायों को खिलाए 56 भाेग, रसगुल्ला, मालपुए के गौशाले में लगाए स्टॉल सर्व सहाय सेवा समिति ने गौशाला, वाटरवर्क्स पर की गौसेवा 

Spread the love

अनूठी पहल, गायों को खिलाए 56 भाेग, रसगुल्ला, मालपुए के गौशाले में लगाए स्टॉल सर्व सहाय सेवा समिति ने गौशाला, वाटरवर्क्स पर की गौसेवा।

आगरा। मालपुए, रसगुल्ले, मौसम के सभी साग, विभिन्न् अनाज− दालें और भी विविध पकवानों की स्टॉल लगाकार सैंकड़ों गाय माता को 56 भाेग खिलाकर पुण्य अर्जित किया गया।

रविवार को इस अनूठी सेवा का पुण्य अर्जित किया सर्व सहाय सेवा समिति ने। वाटरवर्क्स स्थित गौशाला में संस्था के सदस्यों ने गौ माता को समर्पित छप्पन भाेग का आयोजन किया। अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम गौ माता की बछड़े सहित पूजा की गयी। मंत्रोच्चारण के मध्य साड़ी पहनाकर आरती की गयी। महामंत्री आशीष अग्रवाल ने बताया किगौशाला परिसर में रहने वालीं सभी गौ माता एवं गोवंश को छप्पन तरह के व्यंजन कुंतलों में अर्पित किये गए, जिसमें सभी तरह की दाल, अनाज, सब्जियां, फल सहित मिष्ठान आदि सम्मालित थे। संरक्षक महेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि गौ माता द्वारा हम सभी का पालन पोषण अपने जीवनदायी दुग्ध से किया जाता है। मां के चरणाें में जो अर्पित किया जाए वो कम है। इसी ध्यये के साथ ये सेवा संस्था द्वारा की गयी। प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

पुण्य के इस कार्य में कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग, उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, नवीन गुप्ता, मंत्री अंकित गर्ग, स्वेतांक अग्रवाल, आदर्श मैनी और मीडिया प्रभारी अंकेश जैन, अंकेक्षक विकास गर्ग, कार्य व्यवस्थापक श्याम कुमार सिंघल, लक्की सिंघल, सचिन अग्रवाल, आशीष बंसल, मोहित अग्रवाल, ओम गर्ग, अमित कुमार, सौरभ अग्रवाल, कमलेश देवी, पारुल अग्रवाल, मोहिनी, अंजनी गर्ग आदि उपस्थित रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *