आगरा में अनोखा मेटरनिटी होम: डिलीवरी से पूर्व दिए जाएंगे गर्भ संस्कार

Spread the love

 

गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम

पूज्य श्री चंद्रभान जी साबुन वालों सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत स्थापित किए जा रहे गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम में दस दिवसीय गोपाल सहस्त्रनाम पाठ का आयोजन हो रहा है।

आज कार्यक्रम में श्री उपनिषद आश्रम, उज्जैन के संस्थापक प्रमुख स्वामी बीतरागानंद सरस्वती जी महाराज पधारे। उन्होंने अपने चरणरज से इस पुण्य स्थल को धन्य किया और अपनी वाणी से उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म लाभ प्रदान किया।

संस्थापक श्री अशोक गोयल ने जानकारी दी कि इस मेटरनिटी होम में गर्भवती मातृशक्ति की डिलीवरी की लागत न्यूनतम रखी जाएगी, जिससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे:

श्री राजीव अग्रवाल, महामंत्री, श्री क्षेत्र बजाज कमेटी,विवेक गोयल, पुरुषोत्तम राज्य अग्रवाल,श्रीमती बर्फी देवी चैरिटेबल सोसायटी के श्री अनूप अग्रवाल,संजीव जैन, लोकतम राजीव गुप्ता, आगरा व्यापार मंडल एवं कार्यकारिणी सदस्य

इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम के चतुर्मुखी विकास का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की व्यवस्था में श्री नरेंद्र कुमार जी, श्री रमेश सिंह जी, और श्री अशोक कुमार अग्रवाल एडवोकेट का विशेष योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *