आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की सुबह अमगिलिया गाँव में 21 वर्षीय एक अविवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया, सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा और ग्रामीण एसपी चिराग जैन और अहरौला थाने की फोर्स पहुंच कर जांच में जुट गई है। एसपी ने बताया कि देखने से लग रहा है कि अविवाहिता की गला दबा कर हत्या की गई है, बताया कि मौके पर टूटी हुई मोबाइल मिली है, इससे प्रतीत हो रहा है कि पहले आपस में छीना झपटी हुई है, इसके बाद गला दबाकर मारा गया है, बताते चलें कि अमगीलिया गांव की निवासी सुमन यादव पुत्री मिठाई यादव का उसके घर के बगल बाजरे के खेत में शव मिला है, शव मिलने की ख़बर सुनते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। उसके बाद ग्रामीणों ने अहरौला थाना को सुचना दी, मौके पर अहरौला थाना की पुलिस घटना पर पहुंच गईं, युवती के गले में टुपट्टे का फंदा पड़ा था, इस दौरान मौके पर फेरेंसिक टीम को शव वाले स्थान से 50 मीटर दूर सड़क पर युवती के मोबाइल का टूटा हुआ कवर ग्लास और उससे जुड़े हुए कुछ अन्य समान मिले है। वही मौके पर पुलिस अधीक्षक पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है, और पोस्मार्टम ए भेजवाया ।