लघु उद्योग भारती, आगरा द्वारा आयोजित कल का विश्वकर्मा जयंती एवं श्रमजीवी सम्मान समारोह शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन को भव्य और अनुकरणीय बनाने में जिन सभी सदस्यों का सहयोग रहा, मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। विशेष रूप से महासचिव श्री राजीव बंसल, कोषाध्यक्ष श्री संजीव जैन, कार्यक्रम प्रभारी श्री अरविंद शुक्ला, श्री समक्ष जैन तथा आयोजन समिति के समर्पित सदस्य—श्री दिनेश गुप्ता, श्री नवदीप अग्रवाल, श्री वरुण जैन, श्री अभिनव रस्तोगी और श्री अंकुर अग्रवाल—ने जो मेहनत और समर्पण दिखाया है, वह सराहनीय है।
60 से अधिक श्रमिकों का सम्मान और श्री यशु अग्रवाल-श्री साई कृपा इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड (जो कि ZARA,Scracher,PUMA,Clarks जैसे बड़े ब्रांड के लिए आगरा में laces, tapes और ilastics का निर्यात एवं निर्माण करने वाली इकाई है) को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करना, इस आयोजन की विशेष उपलब्धियां थीं। साथ ही लघु उद्योग भारती जिला आगरा की कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला उद्यमी सेल अध्यक्ष पल्लवी महाजन जी ने भी भागीदारी की एवं महापौर का सम्मान किया।। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं के अपने आत्मसम्मान के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए और स्वयं आगे आना चाहिए
मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता दिवाकर जी के प्रेरणादायक उद्बोधन ने सभी उद्यमियों को नई ऊर्जा और दृष्टिकोण प्रदान किया।
माननीय श्री राकेश गर्ग जी की उपस्थिति हमेशा की तरह हमारे लिए समानीय है