
आगरा।हम सब एक चेरिटेबल संस्था द्वारा कालिंदी बिहार स्थिति दृष्टिबाधित विद्यालय में बच्चों की जरूरत को देखते हुए चंदन मित्तल पिंकी मित्तल के विशेष सहयोग से 10 गद्दे दृष्टिबाधित विद्यालय भेट किया।
संस्था अध्यक्ष अनीता पाठक ने बताया कि लगातार इस तरह के कार्य करती रहती है,
वहीं उन्होंने बताया कि इन बच्चों के साथ समय बिताने में अच्छा लगता है,कार्यक्रम में , हरेश पाठक आदि उपस्थित रहे


