सेवा, सम्मान और संकल्प के संग लायंस क्लब आकाश की वर्षांत बैठक में नई टीम का भव्य स्वागत
गौ सेवा संग मानव सेवा को समर्पित रहा सत्र 2024-25, नए सत्र में भी कायम रहेगी मिसाल

आगरा। लायंस क्लब आगरा आकाश की वर्षांत बैठक का आयोजन हरिपर्वत स्थित होटल होलीडे इन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदना के साथ हुई, जिसके बाद मंडलाध्यक्ष (इलेक्ट) संजीव तोमर का स्वागत किया गया।
बैठक में नव-निर्वाचित अध्यक्ष अनिल वाष्णेय, सचिव अनुराधा गुप्ता, कोषाध्यक्ष जसविंदर सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल और सुधा गुप्ता का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया।
मंडलाध्यक्ष (इलेक्ट) संजीव तोमर ने कहा कि लायंस क्लब आकाश ने जिस प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ गौसेवा एवं समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है, वह प्रशंसनीय है। मुझे विश्वास है कि नई टीम इस सेवा परंपरा को और आगे ले जाएगी।
उन्होंने क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए संजय गुप्ता को रीजन चेयरपर्सन और संजीव गुप्ता को जोन चेयरपर्सन के रूप में नामित किए जाने की घोषणा की।
वर्तमान अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि सत्र 2024-25 में क्लब द्वारा “परमानेंट प्रोजेक्ट” के तहत फाउंड्री नगर स्थित राधा-कृष्ण गौशाला को गोद लिया गया। वर्षभर में क्लब ने वहां टिनशेड का निर्माण एवं 4500 वर्गफुट क्षेत्र में पक्के फर्श का निर्माण जैसे उल्लेखनीय सेवा कार्य किए। उन्होंने सभी दानदाताओं एवं सहयोगियों का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय ने कहा कि क्लब की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाना और जनकल्याण के कार्यों में नई ऊर्जा के साथ योगदान देना नई कार्यकारणी की प्राथमिकता होगी। हम अधिक से अधिक सहभागिता और सहभाग के साथ समाज की भलाई के लिए काम करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। सचिव संगीता गुप्ता द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कोषाध्यक्ष राजकुमार खन्ना ने वर्षभर की आय-व्यय विवरणिका सभा में साझा की।
इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, सुनील शर्मा, मनोज गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता, पीके मोदी, विजय रोहतगी, विकास अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुबोध यादव, गौरीशंकर गुप्ता, अनमोल गुप्ता, पवन पेंगौरिया, रोहित महेश्वरी, सतीश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


