उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जैन धर्म के प्रमुख पर्व अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्रदेश में पशुवधशालाओं और मीट-मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं. मामले में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं. ताकि प्रदेश में शांति और सौहार्द का माहौल कायम रहे.
नगरीय विकास विभाग ने बताया कि जैन धर्म के अनुयायियों का सर्वोच्च पर्व ‘दशलक्षण’ 8 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर को ‘अनंत चतुर्दशी’ के दिन संपन्न होगा. यह दिन जैन धर्म का एक प्रमुख धार्मिक त्योहार है, जिसे प्रदेश के लाखों जैन अनुयायी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं.