आम पर्यटक बन ताज महल पहुंचे डीएम आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी

Spread the love

आम पर्यटक बन ताज महल पहुंचे डीएम आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी

आम पर्यटक बने डीएम आगरा को नहीं पहचान पाया कोई

क्रीम कलर की शर्ट और हाफ पेंट में डीएम आगरा ने देखी ताज की व्यवस्थाएं

शिल्पग्राम पार्किंग में कर्मचारियों का व्यवहार नहीं मिला शालीन,

सुबह 6 बजे भी ताज पर लपको का दिखा आतंक

डीएम आगरा को भी लपको ने जबरन थमाया सामान, मना करने पर अभद्रता पर उतरे

व्हीलचेयर के किराए में भी मनमानी कर रहे कर्मचारी

ऑनलाइन टिकट काउंटर भी मिला बन्द

डीएम बिना सुरक्षा और अर्दली के पहुंचे थे जिसके कारण कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया लेकिन डीएम ने जिम्मेदारों द्वारा व्यवस्थाओं का दम भरने वाले दावों की सच्चाई जरूर पहचान की

सूत्रों की माने तो शनिवार को हुई बैठक में डीएम आगरा ने जिम्मेदारों को औचक निरीक्षण करने की नसीहत दी है ताकि वो भी सच से रूबरू हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *