मेरे भगवान है अखिलेश यादव- खजांची की माँ

Spread the love

मेरे भगवान है अखिलेश यादव- खजांची की माँ

कानपुर।नोटबन्दी के समय बैंक की लाईन में लगी सर्वेशा देवी के गर्भ से जन्मा खजांचीनाथ का जन्म दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव बड़े ही धूमधाम से मनाते है और इस बार भी खजांचीनाथ का 8वाँ जन्मदिन अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया इस दौरान अखिलेश यादव ने खजांची को ढेरो उपहार दिए जिसमे साइकिल प्रमुख रही।

 

वर्ष 2016 में हुई नोटबन्दी तो हर किसी को याद ही होगी सरकार ने काला धन रोकने के लिए नोटबन्दी की और इस दरमियान लोग अपने नोट बदलते या अपने खर्चो के लिए पैसे निकालने के लिए लम्बी लम्बी कतारों में खड़े नजर आए थे लेकिन कानपुर देहात भी नोटबन्दी के समय चर्चा में आया था जब झींझक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसों के लिए लाइन में लगी सर्वेसा देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और लाइन में खड़ी सर्वेसा देवी ने एक बच्चे को जन्मदिन ये खबर समूचे प्रदेश में आग की तरह फैली जिस पर अखिलेश यादव ने खूब तंज कसे और उस बच्चे का नाम खजांचीनाथ रखा अखिलेश यादव जन्म से अब तक खजांची की सभी जरूरतों को पूरा करते है खजांची नाथ और समुदाय।का इकलौता ऐसा बच्चा है जो महंगे कान्वेंट स्कूल में पढ़ता है खजांची का 8वां जन्मदिन लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में मनाया गया जहां अखिलेश यादव सहित तमाम नेता मौजूद रहे खजांची भी सूट-बूट में नजर आ रहा था अखिलेश ने खजांची को कपड़े, घड़ी, साइकिल सहित तमाम उपहार देकर दुलार भी किया और उपहार में मिली साइकिल खजांची खूब चला रहा है और खुद बड़े होकर अखिलेश यादव जैसा नेता बनना चाहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *