नगर कीर्तन का इस वर्ष भी 5 जनवरी को गुरुद्वारा संत शहीद केहर सिंह बालूगंज पर समापन होग।

Spread the love

आगरा। सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे विगत वर्षो की भांति निकाले जाने वाले *नगर कीर्तन का इस वर्ष भी 5 जनवरी को गुरुद्वारा संत शहीद केहर सिंह बालूगंज पर समापन होग। सिक्ख समाज के समस्त गुरुद्वारे ,जत्थेबंदियों की आज गुरुद्वारे माईथान पर सम्पन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया। इस बार श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 6 जनवरी को है और नगर कीर्तन उससे पूर्व के रविवार 5 जनवरी को गुरुद्वारा माईथान से निकाला जाएगा। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सवारी इस बार पीछे रहेगी। गुरुद्वारा नानक पाढा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप एवं पांच प्यारे आयेंगे।संत सिपाही रंजीत अखाड़ा इस नगर में अपने गतके से जौहर दिखाएंगे। गुरुद्वारा गुरु के ताल से जत्थेदार अमरीक सिंह, ग्रंथी हरबंस सिंह,गुरुद्वारा माईथान के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह,समन्वयक बंटी ग्रोवर,चेयरमैन परमात्मा सिंह, नरेंद्र सिंह लालिया,हरपाल सिंह,बंटी ओबराय,चरणजीत सिंह,बालूगंज गुरुद्वारे से प्रधान इंदर जीत सिंह गुजराल,राजेंद्र सिंह मिट्ठू,मनमोहन सिंह,बिट्टू रेखी,जसबीर सिंह अरोरा,जसबीर सिंह जस्सी,गुरुद्वारे नानक पाडा के रघुबीर सिंह,राना रंजीत सिंह,परमजीत सिंह मक्कड़,बंटी चावला, डी पी सिंह,बबलू अर्शी ,लक्की सेतिया,अर्जिंदर सिंह,देवेंद्र सिंह जुल्का,आदि उपस्थित रहे।