कुशवाहा कच्छवाह क्षत्राणी महिला मंच की मासिक बैठक का हुआ आयोजन।

आगरा।कुशवाहा कच्छवाह क्षत्राणी महिला मंच की मासिक बैठक का आयोजन आवास विकास स्थित उषा कुशवाह के निवास पर सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता संघठन की संयोजिका रीना सिंह ने की।
बैठक में जनवरी और फरवरी माह में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
बैठक में रीना सिंह जी ने अपने विचार रखें।
जनवरी में मकर संक्रांति को पर होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई।
बैठक में विपिन कुशवाह अध्यक्ष कुशवाह युवा मंच,रीनू कुशवाह, अनिल कुशवाह,प्रियंका,आदि उपस्थिति रहे।


