गौ सेवा को समर्पित ‘गौ सेवा संकल्प ग्रुप’ द्वारा कालिका गौशाला में गौ सेवा की

Spread the love

गौ सेवा को समर्पित ‘गौ सेवा संकल्प ग्रुप’ द्वारा 26 सितम्बर दिन बृहस्पतिवार को कालिका गौशाला में गौ सेवा की गयी।

सर्वप्रथम गौ माता की पूजा की गई। सभी ने वहां उपस्थित गौ माताओं को हरा चारा,भूसा, चोकर, हरी सब्जी, चना दाल, गुड़, केले, रोटी आदि खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ सेवा ग्रुप द्वारा वहाँ की गौ माताओं की मदद करने का पूरा अश्वासन दिया गया। संस्थापक रितु गोयल ने बताया कि कालिका गौशाला में सड़क की बीमार गायों को लाकर उनका इलाज किया जाता है। कालिका गौशाला के संस्थापक धर्मवीर जी द्वारा यह सेवा की जाती है।

रितु गोयल, अंजली स्वरुप, रचना कपूर, अमित कौरा, राहुल अग्रवाल व मोंटी अग्रवाल ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।जगदीप कपूर, नीतू अग्रवाल, संजीव गोयल, एस.के बग्गा, राजकुमारी पाराशर,अमित लवानिया, अनीता सान्याल, कुमुद पांडे, ममता पचौरी, भावना खत्री, रेखा रानी, कल्पना पोरवाल, रजनीकांता, डॉ अरुणा भार्गव, पीयूष गर्ग, विजय कपूर, अखिलेश पांडे, आर.के कपूर, डॉ निशीथ स्वरूप, श्वेता अग्निहोत्री, अनीता पाठक, अंजू सिंह, साक्षी शर्मा, प्रतिक्षा गर्ग, प्रभा गुप्ता, दिनेश भार्गव, कमलेश सिंह, अवधेश उपाध्याय, प्रीति भार्गव, किरन तनेजा, सरिता सिंह, रिचा गोयल, बब्बल परमार, वंदना परिहार, रेखा तिवारी, ममता मित्तल, शालिनी गुप्ता, पूजा भारद्वाज, मीना सिंह, नीलम गुप्ता, अनीता गुप्ता, अनिल सान्याल, आशीष पाराशर,माधवी कुलश्रेष्ठ,रीता पाठक, ऊषा सिंह, पूनम अग्रवाल, कविता अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, पदम शर्मा,शिखा अग्रवाल, नीनू सिंघल, डॉली अग्रवाल, नीलू, जितेन्द्र। सभी का तन मन धन से सहयोग रहा।

अंत में हमारी अतिथि व गौ सेवा की संरक्षक डॉ सपना गोयल ने सर्वाधिक कार्यशील गौसेवक के रूप में सरिता शाक्य जी व सिंधु गुप्ता जी को पटका व शील्ड देकर सम्मानित किया व सभी गौ सेवकों द्वारा अयिथि डॉ सपना गोयल जी का भी सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *