विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय महामंत्री बजरंग लाल बांगड़ा के ब्रज प्रांत में प्रथम आगमन पर ब्रज प्रांत के आगरा विभाग के समस्त जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक रही।।
ये बैठक देशकाल में पूरे हिंदू समाज के सामने आ रही कठिनाइयों को लेकर हुई।।
बांगड़ ने बताया कि जिस प्रकार तिरुपति मंदिर में समिति द्वारा प्रसाद में मिलावट की खबरें आई हैं जिसको लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा प्रक्रियाएं आई हैं,
विश्व के करोड़ों संख्यक हिंदुओं की भावना आहत हुई हैं।
उसको लेकर हिंदू समाज में रोष उत्पन्न है।।
जिस प्रकार विभिन्न संगठनों में उदासीनता अपनाई हुई है जिसको लेकर संगठन के पदाधिकारी द्वारा देश के विभिन्न प्रांतो में राज्यपालों के नाम ज्ञापन दिए गए हैं।।
जिसमें मांग की गई है कि इस प्रकार की जो भी घटना हुई है उसको लेकर विभिन्न मंदिरों से सरकारी नियंत्रण को हटाने मांग करता है।।
वही बांगड़ ने बताया कि आस्था का मन बिंदु है गाय,गायों के सम्मान के लिए भी प्रारंभ से ही सतत सक्रिय रही है कई राज्यों में गायों की रक्षा के लिए कानून भी बने हैं कानून तो ढीले हैं तथा उसे ढीला है प्रशासन इसलिए संगठन के युवा संगठन बजरंग दल द्वारा मांग की गई है कि संविधान में गौ हत्या को बंद किया गया है। उसी प्रकार पूरे देश में गौ हत्या को बंद किया जाए ।।
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयान को लेकर उनका कहना था कि हिंदू समाज के धार्मिक कार्यक्रमों के लिए राजनीति होती है और हिंदू समाज किसी भी धर्म के पूजा पद्धति में टीका टिप्पणी नहीं करता।
वहीं किसी राजनीतिक दल की हिम्मत नहीं होती किसी अन्य धर्म पर टीका टिप्पणी करें एक हिंदू समाज जिसकी धार्मिक गतिविधियों पर टिप्पणी करते हैं।।
एक हिंदू समाज ही है जिसकी सहनशीलता का दुरुपयोग करके समस्त राजनीतिक दल अपनी राजनीति करते हैं।।
वहीं महाराष्ट्र सरकार द्वारा गाय को राजमाता का दर्जा देने पर हर्ष व्यक्त किया गया और मांग की गई संपूर्ण भारतवर्ष में गाय को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए इस दौरान उपस्थित रहे।।
प्रांत अध्यक्ष शशि अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर ,संगठन मंत्री राजेश कुमार, प्रान्त संयोजिका दुर्गावाहिनी,रीना शर्मा प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी ,प्रांत संयोजक बजरंगदल दिग्विजय नाथ तिवारी,आगरा विभाग मंत्री राजीव शर्मा ,सह मंत्री नवल त्यागी,आगरा पूर्वी जिला अध्यक्ष,अजय गर्ग,मातृशक्ति प्रांत संयोजिका,हिमाचल जादौन कैलाश शर्मा ,कपिल त्यागी प्रांत कार्यकारणी सदस्य,सुरेंद्र चौधरी ,मनोज त्यागी,रामेश्वर सिंह,ध्रुव चौहान ,सत्येंद्र भारद्वाज,विनोद माहौर करन गर्ग अशोक ,रिंकू चौधरी,रामकुमार तोमर,मनोज त्यागी,सोनू जादौन,श्याम किशोर शर्मा,अनिल शर्मा,ब्रजराज सिंह,पवन दिवाकर, नमित चौहान,यदुवीर चाहर,जितेंद्र शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे।।