एस. एच. डी. पब्लिक स्कूल, गढ़ी साहबराय, फतेहाबाद, आगरा* पर कुशवाह सद्भावना फाउण्डेशन के तत्वाधान में छात्रों के मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन

Spread the love

आगरा।एस. एच. डी. पब्लिक स्कूल, गढ़ी साहबराय, फतेहाबाद, आगरा* पर कुशवाह सद्भावना फाउण्डेशन के तत्वाधान में छात्रों के मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम *मुख्य अतिथि के रूप में कुशवाह सद्भावना फाउण्डेशन के संस्थापक श्री तुलाराम कुशवाह जी ( सरस्वती पब्लिक स्कूल, नगला पदी आगरा, संस्थापक)* की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 

*कार्यक्रम संयोजक श्री दीपक कुशवाह जी (शिक्षक) उपस्थित रहे।*

 

कार्यक्रम की *अध्यक्षता श्री ज्वाला कुशवाह जी* ने की ।

 

कार्यक्रम का *संचालन कुशवाह सद्भावना फाउण्डेशन के महासचिव श्री रंजीत कुशवाह ( एंजेल कम्प्यूटर एज्यूकेशन प्रा० लि० आगरा)* के द्वारा किया गया।

 

 

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को और निखारने व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ शुरू किया गया।

जिसमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी भाग लिया और कुशवाह सद्भावना फाउण्डेशन के पदाधिकरी भी सम्मलित हुए।

क्रमानुसार

 

*श्री तुलाराम कुशवाह (अध्यक्ष)*,

रंजीत कुशवाह(महासचिव), संतोष कुशवाह (कोषाध्यक्ष), जयपाल सिंह कुशवाह ( विधिक सलाहकार) राजीव कुशवाह (सचिव), राकेश कुशवाह (सचिव), सुरेन्द्र कुशवाह (सोशल मीडिया प्रभारी)।